क्रिकेट

IND vs PAK Asia Cup 2023: बाबर आजम ने बजाई खतरे की घंटी, रिकॉर्डतोड़ पारी खेल टीम इंडिया को दी वॉर्निंग – Tv News India

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इनफॉर्म बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में वनडे करियर की 19वीं सेंचुरी जड़ी. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी से पाकिस्तान को नेपाल के खिलाफ 238 रन से जीत दिलाई. वह 151 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान अपने दूसरे मैच में भारत से भिड़ेगा. यह मैच 2 सितंबर को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए. दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने सामने थीं. जीत के बाद बाबर ने भी माना कि नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत से भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.

PAK vs NEP: बाबर और इफ्तिखार के तूफान में उड़ा नेपाल, पाकिस्तान का एशिया कप में धमाकेदार आगाज

बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक जड़े थे
बाबर आजम इस साल 2023 आठवीं बार 12 वनडे मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. पाकिस्तानी कप्तान ने 19वीं वनडे सेंचुरी से ब्रायन लारा, डेविड वॉर्नर और माहेला जयवर्धने की बराबरी की. इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में डक पर आउट होने के बाद भी दूसरे मैच में 53 रन बनाए जबकि तीसरे वनडे में भी उन्होंने 60 रन की पारी खेल पाकिस्तान को सीरीज में धमाकेदार जीत दिलाई .

बाबर ने इफ्तिखार के साथ मिलकर पारी को संवारा
बाबर आजम नेपाल के खिलाफ मुकाबले में क्रीज पर उस समय उतरे जब पाकिस्तान की टीम ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी जल्दी खो दिए थे. फखर जमां 14 और इमाम उल हक 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचाकर टीम को मजबूत वापसी दिलाई. बाबर ने शुरुआत धीमा की लेकिन बाद में उन्होंने गियर बदला और शानदार अर्धशतक जड़ा.बाबर का वनडे में यह लगातार यह तीसरा अर्धशतक था. रिजवान के आउट होने के बाद बाबर को इफ्तिखार अहमद का साथ मिला. दोनों ने शानदार शतक जड़ टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए.

Tags: Asia cup, Babar Azam

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button