फैजाबाद

Ayodhya News:रामपथ और आसपास गहराया बिजली संकट – Power Cut – Tv News India

अयोध्या। उमस भरी गर्मी में बिजली संकट गहराता जा रहा है। रामपथ समेत आसपास के इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी से हर कोई परेशान है। ट्रिपिंग के कारण हर आधा घंटे पर बिजली का आना जाना लगा रहता है। आलम यह है कि रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया है। व्यापारियों का धंधा भी मंदा पड़ गया है। अंडरग्राउंड केबल आए दिन विकास कार्यों की भेंट चढ़ रही है। केबल क्षतिग्रस्त होने का खामियाजा आम आदमी ही नहीं बल्कि जिला जज, कमिश्नर और डीएम भी भुगत चुके हैं।

रामपथ पर नियावां से लेकर गुदड़ीबाजार तक के व्यापारी पहले खोदाई के कारण अब बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं। तीन दिन में दर्जनों जगह पर लाइनों में फाल्ट आने से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है। ट्रिपिंग के कारण अंगूरीबाग, तेलीटोला, नहरबाग, राठहवेली, आवास विकास कॉलोनी, ख्वासपुरा, ठठरइया व शास्त्रीनगर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रात के समय ज्यादा कटौती हो रही है। उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो जाता है। आसपास के इलाके रीडगंज और देवकाली में भी आपूर्ति की व्यवस्था सही नहीं है। तारों की शिफ्टिंग के कारण भी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

इन्वर्टर चार्ज नहीं हो रहा, डीजल ने बिगाड़ा बजट

बार-बार बिजली जाने से घरों के इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। गर्मी के कारण पेयजल की भी परेशानी आ रही है। रामपथ पर तो व्यापारियों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। लाइट जाने के बाद जनरेटर चलाने के लिए उन्हें डीजल पर अधिक खर्च करना पड़ रहा है।

रात में नींद नहीं, सुबह काम पर जाना

बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ रही है। बताया जाता है कि तार की शिफ्टिंग के कारण ऐसी परेशानी सामने आ रही है, लेकिन प्रशासन को चाहिए समयबद्ध तरीके से बिजली काटी जाए।

– अवधेश कुमार श्रीवास्तव

कटौती के कारण इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहा है। रात में कई बार कटौती होती है। नींद खराब होती है। सुबह काम पर जाने में भी परेशानी होती है।

राजकुमार पांडेय

कटौती से काफी नुकसान हो रहा है। इससे बिजली के कई उपकरण भी प्रभावित होते हैं। प्रशासन को कुछ समाधान निकालना चाहिए।

सर्वज्ञ सिंह

बारिश के बाद से उमस बढ़ गई है। इस बीच बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है। रात की कटौती को बंद करना ही चाहिए।

– रंजीत

एक माह चलेगा काम

गुदड़ीबाजार में आरडीएसएफ योजना के तहत जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। अब पूरी पैक्ड केबल लगाई जा रही है। एक माह में इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

प्रदीप वर्मा, अधीशाषी अभियंता, फेज-1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button