गोरखपुर

गोड़धोइया नाला :लाल निशान के खौफ से राहत…खुशी लौटी – Public Problem Salf – Tv News India

टूटने से बच जाएगा अधिकांश लोगों का मकान, नहीं करना होगा पलायन

दोबारा चिह्निकरण का इंतजार कर रहे लोगों ने बैठक की, बोले-सीएम ने बचा लिया मकान

संवाद न्यूज एजेंसी

गोरखपुर। गोड़धोइया नाला परियोजना में लाल निशान से राहत मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही मोहल्ले में बैठक करके सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। नाले के जीर्णेांद्धार क्षेत्र में दोबारा चिह्निकरण का इंतजार कर रहे लोगों ने कहा कि खुशियां लौट आईं हैं। सीएम के निर्देश से अधिकांश लोगों का मकान बच जाएगा। बोले, अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द दोबारा निशानदेही कराएं।

गोड़धोइया नाला का जीर्णेांद्धार की परियोजना में नाला का सुंदरीकरण कराने की योजना पर काम चल रहा है। इसमें शुरूआती दौर में बनी योजना में मोगलहा से 11 मीटर और रामगढ़ताल के नजदीक नाले की चौड़ाई 32 मीटर रखी गई। नाला के दोनों ओर 3.75 मीटर चौड़ी सड़क और 1.25 मीटर हरित क्षेत्र निर्धारित हुआ। इसके लिए जब सर्वे किया गया तो करीब पांच सौ मकान प्रभावित हुए। अधिकांश मकानों का आधे से अधिक हिस्सा तोड़ने के लिए राजस्वकर्मियों ने लाल निशान लगा दिया।

मकान टूटने की आशंका से परेशान लोगों ने एमएलसी धर्मेंद्र सिंह से मिलकर मकान बचाने की गुहार लगाई। एमएलसी के साथ स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरी बात बताई। सीएम ने गोड़धोइया के प्रोजेक्ट को संशोधित करने का निर्देश दिया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि नाले को ऐसे डिजाइन करें जिससे लोगों के मकान टूटने से बच सकें। राजस्वकर्मियों ने दोबारा सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की। इसमें नाले के शुरूआत में 10 मीटर और अंतिम बिंदु पर 20 मीटर चौड़ाई की योजना बनी है। इससे नाला की चौड़ाई 12 मीटर हो जाएगी। चौड़ाई कम होने से कुल 32 मकान ही पूरी तरह से इसकी जद में आएंगे। जबकि 400 से अधिक मकान आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। इन मकानों का नाले की तरफ का हिस्सा ही तोड़ना पड़ेगा।

जल्द से जल्द दोबारा निशानदेही कराए प्रशासन

बुधवार की शाम राजनगर कॉलोनी में बैठक करके लोगों ने कहा कि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से उन लोगों राहत मिल सकी। उम्मीद जताई कि आगे भी प्रभावित मोहल्लों के लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। इस दौरान लोगों ने मांग उठाई कि प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द दोबारा निशानदेही कराई जाए। पूर्व में लगे लाल निशान की जगह नए सिरे से चिह्निकरण करें। बैठक में कॉलोनी के अमर मिश्रा, उमेश सिंह, जंगशेर सिंह, मुन्नी देवी, भोला जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button