फैजाबाद

Ayodhya News:छह महीने से टाउन प्लानर की कुर्सी खाली – Ayodhya Development Authority Town Planner – Tv News India

अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर की कुर्सी पिछले छह महीने से खाली है जबकि राम नगरी में कई हजार करोड़ रूपये की परियोजनाएं चल रही है। राम नगरी को बगैर टाउन प्लानर के ही वैदिक सिटी अयोध्या का विकास किया जा रहा है।

बता दें कि एडीए के टाउन प्लानर रहे गोर्की कौशिक की अचानक हृदय गति रुक जाने से बीती 14 मार्च को मौत हो गई थी। गोर्की के कार्यकाल में ही अयोध्या का मास्टर प्लान तैयार किया गया था। साथ ही उन्होंने राम नगरी में शुरू हो रही विभिन्न परियोजनाओं को लेकर रोड मैप तैयार किया था।

एडीए प्रशासन मास्टर प्लान के तहत ही नगर विकास की रणनीति पर है लेकिन गोर्की के असामयिक निधन के बाद टाउन प्लानर की तैनाती अब तक नहींं हो पाई।

सूत्रों की माने तो यहां के लिए एक टाउन प्लानर की तैनाती की जरूर गई थी लेकिन वह यहां तक नहीं पहुंचे। इस समय टाउन प्लानर का चार्ज एडीए के अधिशाषी अभियंता इं. एके राय के पास है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि काम प्लान के अनुसार हो।

खास बात तो यह है कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन सिटी या वैदिक सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि ऐसे में वास्तु के हिसाब से नगर विकास और भवनों के निर्माण के लिए विशेषज्ञ टाउन प्लानर का होना जरूरी होता है। फिलहाल एडीए में उसका अभाव है। पालांकि अफसर कहते हैं कि अभी तक इसका काम पर प्रभाव नहीं पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button