अमेठी

अमेठी में हादसा:ट्रक से टकराई पिकअप, दुर्घटना में दो की मौत, 15 घायल – Two Died And Many Injured In An Accident In Amethi. – Tv News India

Two died and many injured in an accident in Amethi.

हादसे के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ वाराणसी हाइवे पर कमरौली में उतेलवा मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दो की मौत हो गई है। 15 घायल हो गये हैं। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं। एक पिअकप बुधवार की सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही थी। उतलेवा मोड़ के पास शालीमार कंपनी के पास ट्रक-(ट्रेलर) में पीछे से टकरा गया।

आगे की सीट पर ड्राइवर अनिल यादव पुत्र लोटन यादव निवासी गजोखर थाना फूलपुर जनपद बनारस के अतिरिक्त मनोज रैदास पुत्र संतराम निवासी पिपरा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर व विजय पुत्र सहज राम निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सीतापुर जनपद सीतापुर बैठे थे। जिनमें मनोज रैदास की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा पीछे डाले में 15 व्यक्ति बैठे थे।

ये भी पढ़ें – UP में 10 साल घट गई जिंदगी: लखनऊ और कानपुर समेत इन शहरों जहरीली हुई हवा, वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक से खुलासा

ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: एनडीए बनाम इंडिया की पहली परीक्षा, बसपा चुनाव से बाहर, पर उसके वोट बनेंगे निर्णायक

जिसमें आलोक पुत्र रोशन लाल, प्रदीप पुत्र गुरु प्रसाद, सुखविंदर पुत्र देशराज, दिव्यांशु यादव पुत्र राम जीवन, वीरेंद्र यादव पुत्र गुरु प्रसाद, पंकू पुत्र रामकुमार, छोटू पुत्र मनोहर लाल रैदास निवासी ग्राम पिपरा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर, अरविंद पुत्र राधेलाल, अशोक पुत्र राधेलाल, सुधीर पुत्र लक्ष्मी नारायण, राज किशोर पुत्र पाचू लाल निवासीगण ग्राम दहिया थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर, देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी काकरिया थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर, अमरेश रैदास पुत्र भजन लाल निवासी शंकरपुर थाना कलारामपुर जनपद सीतापुर, विजय पुत्र सहज राम ग्रामसुल्तानपुर थाना सीतापुर जनपद सीतापुर व शिवम पुत्र श्रीपाल निवासी अलदरपुर थाना गुंटूर जनपद बाराबंकी शामिल हैं।

इसमें से राज किशोर की मौत हो गई। अन्य सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया है। आठ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था चालू कराई है। जिला अस्पताल में एडीएम अर्पित गुप्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button