अंबेडकर नगर

Ambedkar Nagar News:26 किलो रसगुल्ला नष्ट कराया, मिठाई व दूध के नमूने भरे – Destroyed 26 Kg Of Rasgulla – Tv News India

अंबेडकरनगर। रक्षाबंधन पर मिठाई व अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के सिक्रय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने मंगलवार को कई इलाकों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान 26 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए गए। इसके साथ अलग-अलग आठ दुकानों से मिल्क केक, बर्फी, लड्डू, पनीर, दूध आदि के नमूने भरे गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि टीम ने अन्नावां बाजार में बंगाल स्वीट्स नामक दुकान पर जांच की। इस दौरान गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर 26 किलो रसगुल्ले नष्ट करा दिए गए। इसी बाजार में राधेश्याम मिष्ठान भंडार से टीम ने मिल्क केक का नमूना भरा।

इसी तरह आरडी डेयरी बरुआ जलाकी से दूध, श्रीबंका स्वीट्स केदारनगर बाजार से पनीर, सहारा स्वीट्स से बर्फी, अमृत भोग स्वीट्स अकबरपुर से बूंदी लडडू, पनीर, न्यू निरंकार साहू स्वीट्स दोस्तपुर रोड शहजादपुर से रसगुल्ला, मेलहिया बाग स्थित बाबा स्वीट्स एंड सप्लायर्स की इकाई से बेसन के लडडू का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button