Raksha Bandhan 2023 | इस रक्षाबंधन पर ना करें ये काम, 700 साल बाद बना दुर्लभ पंच महायोग – Tv News India

मुंबई: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनायाजा रहा है। दरअसल रक्षाबंधन पर भद्रा के साए के चलते त्योहार दो तिथियों में बंट गया है। ऐसे में भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ आरंभ हो जाएगा और रात 9 बजरकर 2 मिनट तक रहेगा, हालांकि रक्षाबंधन पर बन रहे कई शुभ योग त्योहार का महत्व भी बढ़ाएंगे।
700 साल बाद पंच महायोग
ज्योतिष गणना के अनुसार, रक्षाबंधन पर 700 साल बाद पंच महायोग बनने जा रहा है। 30 अगस्त को सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह पंच महायोग का निर्माण करने जा रहे हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति और शश योग भी बनाएगी। ज्योतिषविदों का कहना है कि ऐसी शुभ दशा में राखी बांधने का शुभ फल कई गुना बढ़ सकता है।
भद्रा काल का ख्याल रखते हुए बंधे राखी
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों तिथियों पर मनाया जा सकता है। इसमें केवल भद्रा काल की अवधि का ख्याल रखते हुए भाई को राखी बांधनी होगी। अगर आप 30 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर भद्रा समाप्त होने के बाद ही भाई को राखी बांधें यदि आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं, तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले भाई की कलाई पर राखी बांधे, इसके बाद सावन पूर्णिमा के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार समाप्त हो जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई की कलाई पर राखी बांधने का सबसे अच्छा समय 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में रहेगा।
रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम
– अगर आप 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं, तो भद्रा काल के दौरान अपने भाई को राखी न बांधें। इससे जीवन में संकट आ सकता है। मान्यता है कि रावण को शूर्पणखा ने भद्रा काल में राखी बांधा था, जिससे उसी वर्ष भगवान राम ने रावण का वध किया था।
– राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर और भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो।
– अपने भाई को प्लास्टिक, खंडित या काली राखी न बांधें। ऐसी राखी बांधना भाई-बहन दोनों के लिए बहुत अशुभ होता है।
– रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को बहुत सोच-समझकर उपहार देते हैं। अपनी बहन को नुकीली या धारदार वस्तु, कांच की वस्तु, रूमाल या जूते-चप्पल जैसी चीजें उपहार में न दें।
– रक्षाबंधन के दिन काला कपड़ा पहनना अशुभ मन जाता है, इसलिए भाई-बहन इस बात का ध्यान रखें कि वो काले वस्त्र में राखी न बंधवाएं।
– रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन न करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। नवभारत मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।