
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम भेल क्षेत्र के जंबूरी मैदान पहुँचकर आगामी 22 अप्रैल को वन समितियों के सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारियाँ देखी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के वनवासियों को तेंदूपत्ता बोनस का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के मंच, बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी व्यवस्थाएँ 21 अप्रैल दोपहर तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ हितानंद शर्मा, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा और सुमित पचौरी ने भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।