नई तकनीकी को आत्मसात करना आज की आवश्यकता: मंत्री सारंग
Mon, 18 Apr 2022

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि नई तकनीकों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है। भावी पीढ़ी शिक्षा के साथ नए हुनर और कौशल का प्रशिक्षण हासिल कर आगे बढ़ सकती है। आईटी का ज्ञान और नित नई विद्या के माध्यम से ही विद्यार्थी इस कंपटीशन के दौर में अग्रणी हो सकते हैं। मंत्री सारंग करुणाधाम आश्रम में स्कॉलरशिप प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य जी महाराज भी उपस्थित थे। मंत्री सारंग ने कहा कि आश्रम द्वारा बच्चों के भविष्य को तैयार करने दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जॉब ओरियंटेशन ट्रेनिंग बच्चों का मार्ग प्रशस्त करेगी।