क्या छठ पर 7, 8 नवंबर को बैंक खुलेंगे या नहीं?

0

(टीवी न्यूज़ इंडिया): मौजूदा हफ्ते में देश के प्रमुख त्योहारों में से एक छठ पूजा का त्योहार आने वाला है. ऐसे में एक प्रमुख सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या इस मौके पर देश के बैंक बंद रहेंगे या नहीं. इसका मतलब है कि 7 और 8 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे या नहीं. अगर ये दोनों दिन बैंक बंद रहते हैं तो बैंकों का लगातार 4 दिनों तक यानी 7 से 10 नवंबर तक अवकाश रहेगा. 7 और 8 नवंबर को छठ पूजा की वजह से बैंकों का अवकाश होगा और 9 नवंबर को दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार के दिन बैंकों का पूरे देश में अवकाश होता ही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 7 और नवंबर को देश के किन राज्यों में अवकाश रहने वाला है?

 

किस डेट को किन राज्यों में रहेगा बैंकों का अवकाश

 

1. 7 नवंबर (गुरुवार) को छठ पूजा संध्या अर्घ्य के मौके पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद हैं
2. 8 नवंबर (शुक्रवार) को छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) और वांगला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
3. 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे भारत में बैंक बंद हैं.
4. 10 नवंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद हैं.
5. 2 नवंबर को ईगास-बग्वाल के अवसर पर उत्तराखंड राज्यों में बैंक बंद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.