Moradabad News: ठाकुरद्वारा में लैब सहित चार अस्पताल सील, अस्पताल को छोड़कर भागे डाक्टर, मचा हड़कंप

0

पंडित अनिल शर्मा

Moradabad News: क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अप पंजीकृत अस्पताल के खिलाफ अभियान के तहत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह ने टीम के साथ एक लैब सहित चार अस्पतालों को सील कर दिया। सभी अस्पताल एक अस्पताल को छोड़कर पंजीकृत पाए गए।

जबकि एक चिकित्सक अपना क्लीनिक टीम को चकमा देकर फरार हो गया । नोडल अधिकारी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब किशनपुर गांवड़ी को जन सूचना से प्राप्त शिकायत पर अनियमितताओं के चलते सील किया है। इसके अतिरिक्त ग्राम असलेमपुर में शिकायत प्राप्त हुई कि डॉक्टर अंकित पाल ने अवैध रूप से क्लीनिक चला रखा है।

Shweta Kukreja Success Story: सोशल मीडिया से श्वेता ने 3 घंटे में 4.4 लाख कैसे कमाए? जानिए पूरी कहानी

मौके पर निरीक्षण के दौरान डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए। ग्राम पानुवाला में मोहसिन के अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वह क्लीनिक बंद कर कर भाग गया। ग्राम काजीपुरा में अजहान हेल्थ केयर हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। हॉस्पीटल पंजीकृत था।

थोड़ी कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा है अभियान के तहत क्षेत्र के है पंजीकृत चिकित्सकों में हकीमो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जो चलता रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.