बहुचर्चित फिल्म जिगरा बुरी तरह से असफल

0

मुंबई (टीवी न्यूज़ इंडिया) । बहुचर्चित फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई है। हाल ही प्रदर्शित हुई इस फिल्म को स्वयं आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर बनाया था।

अपने प्रचार के बूते दर्शकों में चर्चा का विषय बनी जिगरा प्रदर्शित होने पर दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफल नहीं हो पायी। 80 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म को प्रचारित करने में निर्माताओं ने लगभग 20 करोड़ का खर्चा किया। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में मात्र 22 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे सप्ताह में इसके कारोबार में कोई वृद्धि की उम्मीद नहीं है अपितु बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का यह कहना है कि यह फिल्म दूसरे सप्ताह में 10 से 12 करोड़ का कारोबार भी शायद ही कर पाए। प्रदर्शन पूर्व जिगरा काफी विवादों में भी रही। खासकर प्रदर्शन के बाद दिव्या खोसला कुमार ने इस फिल्म की कहानी को अपनी फिल्म सावी की नकल बताकर दर्शकों को और ज्यादा भ्रमित कर दिया।

दिव्या की सावी जिगरा से पाँच-छह महीने पहले प्रदर्शित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अब फिल्म को लेकर डायरेक्टर वासन बाला ने इस पर खुलकर बात की है। वासन वाला ने कहा, मेरे लिए फिल्म बनाकर सिनेमाघरों तक लाना कभी आसान नहीं रहा है। लेकिन इस बार बड़ी फिल्म थी, बड़ा बैनर था और ये बड़े अंदाज में रिलीज हुई।

मेरे लिए इतने बड़े स्केल पर रिलीजिंग पहली बार थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसे कैसे संभाला जाए। मेनस्ट्रीम की फिल्मों की अपनी अलग जिम्मेदारियां होती हैं। लेकिन मुझे बुरा लगता है कि मैंने करण जौहर और आलिया भट्ट को निराश किया। उन्होंने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया। वासन वाला ने इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनकी करियर ट्रेजेक्ट्री पर भी बात की है। वासन बाला ने बताया कि हां मेनस्ट्रीम फिल्मों का बॉक्स ऑफिस चलना काफी इंपोर्टेंट है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अच्छा काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही फ्लॉप फिल्मों के बाद से इनसिक्योरिटी भी आती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आगे भी लोगों को मेरा काम पसंद आएगा।

जिगरा ने रिलीज के पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का जट 80 करोड़ रुपये था और पब्लिसिटी के लिए भी अलग से पैसा लगाया गया था। फिल्म ने कुल 22 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा बीते 11 अक्तूबर को रिलीज हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.