मुंबई (टीवी न्यूज़ इंडिया) । हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडेअपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागोरोंगोरो संरक्षण क्षेत्र से सफारी के दौरान जंगली जानवरों के साथ कुछ मनमोहक तस्वीरें और वीडियो साझा किए। तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने अनुभव का आनंद व्यक्त किया। हालांकि, अनन्या पांडे की ताजा चर्चा का केंद्र उनकी आने वाली पॉडकास्ट श्रृंखला है, जिसका शीर्षक है सो पॉजिटिव पॉडकास्ट। यह पॉडकास्ट डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य और स्वस्थ ऑनलाइन आदतों पर आधारित है। अपने इस नए प्रयास के बारे में अनन्या ने कहा, आज के डिजिटल युग में हमारा जीवन सोशल मीडिया से गहराई से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह कई सकारात्मक चीजें लेकर आता है, साथ ही इसके साथ कई चुनौतियां भी होती हैं। सो पॉजिटिव पॉडकास्ट के जरिए मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक कदम पीछे हटकर अपनी ऑनलाइन आदतों पर विचार करेंगे और अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे। यह एक ऐसी चर्चा है, जो हमें वास्तव में करनी चाहिए। यह पॉडकास्ट श्रृंखला डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हो रही तीव्र गतिविधियों और उनके मानसिक प्रभावों पर प्रकाश डालेगी। इसके हर एपिसोड में डिजिटल दुनिया के कुछ सबसे बड़े प्रभावशाली लोग शामिल होंगे, जैसे प्राजक्ता कोली, सुमुखी सुरेश, यशराज मुखाटे, अंकुश बहुगुणा और बेयूनिक। इन चर्चाओं में डिजिटल युग की सकारात्मकता और चुनौतियों पर बात की जाएगी, साथ ही ऑनलाइन दुनिया में मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए जाएंगे। पॉडकास्ट के हर एपिसोड में श्रोताओं को रचनाकारों की व्यक्तिगत कहानियों के जरिए ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित और स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलेगी। अनन्या का यह पॉडकास्ट उनके ‘सो पॉजिटिव’ अभियान का विस्तार है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से शुरू किया था।