अब टेनिस खेलते हुए नजर आयेंगे फोर्लान

0

मोंटेवीडियो (टीवी न्यूज़ इंडिया)। उरुग्वे के पूर्व फुटबॉलर डिएगो फोर्लान अब टेनिस खेलते हुए नजर आयेंगे। फोर्लान अगले माह एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के युगल मुकाबले में खेलकर पेशेवर टेनिस में उतरेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा है कि 45 साल के फोर्लान क्ले कोर्ट उरुग्वे ओपन में अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया के साथ खेलेंगे। यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से शुरू होगा। फोर्लान ने साल 2019 में ही फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के अलावा फोर्लान मैनचेस्टर यूनाइटेड, एटलेटिको मैड्रिड, इंटरनेजियोनेल और पेनारोल जैसे क्लबों से खेला है। उन्होंने उरुग्वे को 2010 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने और 2011 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने में भी सहायता की थी। फोर्लान पिछले साल से ही आईटीएफ मास्टर्स टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उनके पिता पाब्लो फोर्लान ने भी फुटबॉल करियर के खत्म होने के बाद टेनिस खेला था। उरुग्वे के इस पूर्व स्ट्राइकर ने कहा, ‘मेरे पिता ने 41 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था अब मैं भी वहीं करना चाहता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.