गंभीर के जवाब पर ज्यादा हैरानी नहीं हुई : पोंटिंग
मेलबर्न (टीवी न्यूज़ इंडिया)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। सबसे पहले पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर सवाल उठाये थे। जिसके बाद गंभीर ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें हमारी नहीं अपनी टीम के खिलाड़ियों की चिन्ता करना चाहिये। साथ ही कहा कि मुझे विराट और रोहित के बारे में कोई चिंता नहीं है क्योंकि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
इसी को लेकर अब पोंटिंग ने कहा, मैं उनकी प्रतिक्रिया देखकर हैरान था पर मैं जितना जानता हूं उसके अनुसार गंभीर चिड़चिड़े स्वभाव के हैं, इसलिए मुझे उनकी बात पर बुरा नहीं लगा।पोंटिंग ने आगे कहा, मेरा उन पर कोई निजी हमला नहीं किया था। मैंने इतना ही कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करना चाहेंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे भरोस है कि वह थोड़ा परेशान होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं। भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा।