बिहार में बेचते थे यूपी की शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार

0

 

फिरोजाबाद (टीवी न्यूज़ इंडिया) बिहार स्टेट में शराब बंदी का फायदा कुछ तस्कर उठाने में लगे है।फिरोजाबाद जनपद की राजकीय रेलवे टूण्डला पुलिस ने ऐसे ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जो रेल गाड़ी से शराब की तस्करी करते थे। यह लोग यूपी से शराब ले जाकर बिहार में ऊंचे दामों में बेच देते थे। यह लोगो पिट्ठू बैग में रखकर शराब को बिहार ले जा रहे थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से शराब बरामद हुयी है। राजकीय रेलवे पुलिस टूण्डला के पुलिस अधिकारी सत्येंद्र सिंह के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त अमर नाथ पुत्र उमेश सहनी,विमलेश पुत्र शोभित सहनी निवासी ग्राम दहशील थाना सिंहवारा जनपद दरभंगा, जितेन्द्र शाह पुत्र जलेसर शाह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना सिंघवारा जिला दरभंगा बिहार है।टूंडला की जीआरपी और आरपीएफ ने इन्हें चैकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या पांच-छह पर लिफ्ट के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनकी जब तलाशी ली तो इनके पिट्ठू बैग से रॉयल स्टैग मार्का 81 बोलत शराब निकली।इन लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हम लोग यूपी से शराब खरीदकर ले जाते है और बिहार में बेचते है।चूंकि बिहार में शराबबंदी है इसलिए यह शराब ऊंचे दामों पर बिक जाती है और हम लोगों का अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।

हम लोग तस्करी के लिए ट्रेनों को इस्तेमाल करते है।पिछले काफी समय से हम लोग इस काम को करते चले आ रहे है लेकिन आज पुलिस की सजगता से हम पकड़े गए है।पुलिस के जांच अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.