यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, नोएडा-बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा

0

-निर्माण के बाद जेवर एयरपोर्ट से हो जाएगी गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी

लखनऊ(टीवी न्यूज़ इंडिया)। यूपी में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना तैयार की जा रही है, जो मौजूद एक्सप्रेसवे नेटवर्क को और भी मजबूत प्रदान करेगा। इस प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी गंगा एक्सप्रेसवे के साथ हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ता है। यह 83 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे नोएडा और बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा मिलेगा साथ ही नोएडा से प्रयागराज तक आना-जाना आसान होगा। यूपी सरकार ने राज्य में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना तैयार की है और यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने इन एक्सप्रेसवे के लिए एक रिपोर्ट तैयार भी कर ली है। इसके तहत हाल ही में रेडिकान इंडिया द्वारा सर्वे और फिजीबिलिटी स्टडी की गई थी और रिपोर्ट यूपीडा को सौंप दी गई है। अब यूपीडा इस रिपोर्ट पर अपना फैसला लेगा। नोएडा से बुलंदशहर से मेरठ तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब चार हजार करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट के लिए एक हजार हेक्टेयर भूमि की जरुरत होगी जो किसानों से खरीदी या अधिग्रहीत की जाएगी। एक्सप्रेसवे के निर्माण से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी, खासकर जेवर एयरपोर्ट के साथ जुड़ने के बाद। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में चार नए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की थी, जिनका उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक एक लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.