-डिपे्रशन की बीमारी से थे परेशान, दो साल से चल रहा था इलाज
भोपाल(टीवी न्यूज़ इंडिया)। राजधानी भोपल के कमला नगर इलाके में स्थित वेशाली में रहने वाले रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के इकलौते बेटे ने धारदार चीज़ खुद का गला रेत कर खुदकुशी कर ली। मृतक डिपे्रशन की बीमारी से पीड़ित थे, करीब दो साल से उनका इलाज चल रहा था। बताया गया है कि पूर्व में भी वह खुदकुशी का प्रयास कर चुके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के तुषार शुक्ला (54) निवासी वेशाली के पिता मोहन शुक्ला (83) रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी है। वह छत्तीसगढ़ में डीजीपी के पद पर रह चुके है। तुषार यहां अपनी मां, पत्नी और 24 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे। फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहे थे। करीब दो साल से उनका डिप्रेशन की बीमारी का इलाज भी चल रहा था। शनिवार शाम 5 बजे वह अपनी छत पर गए और ब्लेड जैसी धारदार चीज से पहले हाथ काटा फिर गला रेत कर खुदकुशी कर ली। पत्नी और बेटे ने देखा तो वह तुरंत उन्हें इलाज के लिए हजेला अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। रविवार को पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। शरुआती जांच में सामने आया है, कि डिप्रैशन की बीमारी के कारण तुषार पूर्व में भी ऐसे कदम उठा चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।