भारत बनाम न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरुआत, लंच तक 92/2
पुणे में दूसरा टेस्ट मैच शुरू
पुणे (टीवी न्यूज़ इंडिया)। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज (गुरुवार) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे। इस समय डेवोन कॉन्वे 47 और रविन्द्र रचिन 5 बनाकर क्रीज में मौजूद थे। यह न्यूजीलैंड टीम का इस मैदान पर पहला टेस्ट है। मौजूदा सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जहां भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलावा किए गए हैं। जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर किया गया है। इनकी जगह आकाश दीप, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी की जगह मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है। हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर सधी शुरुआत की। उसने 32 रन पर पहला विकेट खोया। रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ओवर में कीवी कप्तान टॉम लैथम (15) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
वहीं दूसरा विकेट भी अश्विन की झोली में गया। विल यंग को उन्होंने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इतिहास पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम भारत की धरती पर किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं कर सकी है। कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, जहां उसे 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से लेकर अब तक कई अवसरों पर न्यूजीलैंड को भारतीय सरजमीं पर निराशा मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी, जहां भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी। ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों के रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। मैच के लाइव स्कोर और अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे , विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह