गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, बिहार के 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

0

नई दिल्ली,(टीवी न्यूज़ इंडिया)। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में शुक्रवार देर रात एक मकान में हुए भीषण हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के चार युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे का कारण मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में हुआ, जहां मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर सो रहे चारों युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में फायर ब्रिगेड और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 1 बजे मकान की पहली मंजिल के कमरे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से पूरे कमरे में फैल गई, जिससे कमरे में मौजूद युवक फंस गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक चारों युवकों की जान जा चुकी थी। इस हादसे के बाद सरस्वती एंक्लेव में मातम पसरा हुआ है।

मृतक बिहार के मोतिहारी से गुरुग्राम आए थे काम करने हादसे में मारे गए चारों युवक बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले बताए गए हैं। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक, 27 वर्षीय नूर आलम, 22 वर्षीय साहिल और 17 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। मोहम्मद मुश्ताक और नूर आलम गुरुग्राम की एक गारमेंट फैक्ट्री में बतौर टेलर काम करते थे, जबकि साहिल 15 दिन पहले ही दोस्तों से मिलने गुरुग्राम आया था। अमन, जो केवल 17 वर्ष का था, 10वीं कक्षा का छात्र था और परिवार के साथ रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।

हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच में यह पाया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के निवासियों से भी पूछताछ की और मकान में बिजली की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.