Sharadiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र पर सजने लगी दुकाने, बाजारों में बढी रौनक

0

पंडित अनिल शर्मा
शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है । दुकानदारों ने नौ देवियों की पूजा अर्चना से संबंधित सभी सामग्रियां ब पूजा अर्चना के सामान से अपनी दुकाने सजानी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रों का इतिहास त्यौहार शुरू होने जा रहा है । इसमें नौ देवियों की पूजा अलग-अलग दिन से की जाती है । दुकानदारों ने सभी नौ देवियों की अलग-अलग सामग्रियांएकत्र कर अपने प्रतिष्ठानों को सजा दिया है । जिसमें नौ देवियों की मूर्तियों के साथ-साथ उनके वस्त्र लाल झंडे रोली चंदन नारियल लोग पान सुपारी की ध्वजा नारियल अपनी दुकान सुशोभित करली ।

कुछ लोगों ने अभी से ही नौ देवी की पूजा अर्चना का सामान खरीदना शुरू कर दिया उपवास रखने वालों ने कुट्टू आटा अलग-अलग मेवा मिष्ठान तैयार करने के लिए सामग्री खरीदनी शुरू कर दी वहीं मंदिरों का भी सजना प्रारंभ हो गया है इस दौरान मंदिरों की मूर्तियों की सफाई के साथ-साथ उनके वस्त्र भी बदले जा रहे हैं ।

मान्यता है कि इन नौ दिनों तक लगातार पूजा अर्चना करने से नौ देवियां प्रसन्न होकर उस घर परिवार पर संकट नहीं आने देती इसलिए इस पर्व की बहुत अधिकमान्यता है । अधिकांश श्रद्धालु 9 दिन तक लगातार उपवास रखते हैं और इसमें अन्य का अन्य धारण नहीं करते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.