एक साथ 85 विमानों को मिली धमकी

0

 

नई दिल्ली (टीवी न्यूज़ इंडिया)। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़े मामले थम नहीं रहे हैं। अब 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं।जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। जिन उड़ानों को धमकी मिली हैं, उनमें अकासा, एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की सेवाएं शामिल हैं। ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं। पुलिस का कहना है कि इन मामलों में जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.